17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जमीन में दबा मिला युवक का शव, लापता युवक के होने की आशंका

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर में एक पुलिया के निकट एक युवक का शव जमीन में दबा मिलने से सनसनी फैल गयी

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर में एक पुलिया के निकट एक युवक का शव जमीन में दबा मिलने से सनसनी फैल गयी. आशंका जताई जा रही है कि शव छह दिन से लापता युवक का है. फिलहाल जब तक शव को जमीन से बाहर नहीं निकाला जायेगा, तब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायेगी. शव के सिर का कुछ हिस्सा बाहर निकला हुआ था और दुर्गंध के कारण लोगों को शव दिखा. शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी युवक के परिवार वालों को दी. घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए. इन्होंने घटना की जानकारी जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शव को जमीन से निकालने की प्रक्रिया की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को जमीन में डाल दिया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि पहाड़पुर पूर्वी निवासी शिवजी ठाकुर के पुत्र आमोद ठाकुर ने पुलिस को अपने पुत्र के गायब होने की सूचना पुलिस को देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

दो नवंबर से था लापता

पुलिस को दिये आवेदन में बताया गया था कि इनका पुत्र मोहन कुमार उम्र करीब 20 वर्ष बीते 2 नवंबर को शाम में बजरंगबली चौक पहाड़पुर पश्चिमी घूमने निकला था. लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू किया गया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. इसके पास जो मोबाइल था, वह स्विच ऑफ था. इन्होंने अपने पुत्र के साथ कोई अप्रिय घटना होने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया था कि पूरा परिवार डराहै और खोज में भी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार युवक दूसरे प्रदेश में रहकर सैलून में नौकरी करता था. युवक की हत्या करके जमीन में डालने की आशंका व्यक्त की जा रही है. फिलहाल शव निकालने के बाद युवक की पहचान की जाएगी. पुलिस नियमानुसार शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel