हाजीपुर. वैशाली के भगवानपुर रत्ती स्थित डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित 24वीं राज्यस्तरीय अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को तीसरा मैच बेगूसराय एवं दानापुर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दानापुर की टीम ने बेगूसराय को पराजित कर सेमीफाइनल का रास्ता तय किया. इससे पूर्व मैच का शुभारंभ डॉ कल्पना सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर वैशाली जिला फुटबॉल संघ के सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. टॉस दानापुर टीम के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दानापुर की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. अपने टीम के लिए अधिराज कुमार ने 44 रन, प्रियांशु कुमार ने 43 रन, कुमुद रंजन 31 रन एवं संजीव कुमार ने 22 रन बनाये. बेगूसराय टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवनीत कुमार ने चार विकेट तथा अमन व आशीष ने 2-2 विकेट लिये. 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी और यह मैच 78 रनों से हार गयी. अपनी टीम के लिए परमानंद ने 19 रन, अंकुश ने 16 रन तथा नवनीत कुमार ने 15 रनों का योगदान किया. दानापुर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुये कुमुद कुमार ने चार विकेट एवं रौशन, सचिन एवं उत्तम ने 2-2 विकेट लिए. मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम के कुमुद रंजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी मिथिलेश कुमार सिंह ने दिया. मंगलवार को अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच सारण एवं वैशाली के बीच मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है