प्रेमराज. सोंन्धों दुल्लह पंचायत में सरपंच रोकसाना खातून के आवास परिसर में राजस्व महाअभियान के तहत जमाबंदी पंजी वितरण के दौरान रैयतों की भीड़ उमड़ी. सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस महाअभियान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राजस्व कर्मी घर घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति वितरित कर रहे है. राजस्व कर्मचारी संजय कुमार व नोडल पदाधिकारी रितु राज ने बताया कि सोंन्धों मौजा में सुधार के लिए कुल 54 सौ रैयतों ने आवेदन जमा किया था. जिसमें पांच हजार रैयतों के जमाबंदी पंजी की सुधार कर रैयतों के बीच वितरित की जा रही है, शेष चार सौ रैयतों का भी जमाबंदी जल्द ही सुधार दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए दर्जनों कर्मी को लगाया गया है. जिसमें मुखिया, सरपंच, किसान सलाहकार, ग्रामीण आवास सहायक, कार्यपालक सहायक आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

