महुआ. तीज की खरीदारी को लेकर सोमवार को बाजार में उमड़ी भीड़ से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिस कारण आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गोला रोड में हाट को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाओं की भीड़ तीज की खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़ी, जिस कारण बाजार के गोला रोड, थाना चौक, पुल रोड, पातेपुर तथा अनुमंडल रोड में रुक रुककर जाम लगती रही. इस दौरान तीज पर्व कर रही महिलाओं के साथ ही अन्य लोगों को घंटों सड़क जाम का सामना करना पड़ा, जिससे काफी परेशानी हुई. सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने पुलिस बलों को भेजकर जाम खाली कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

