हाजीपुर. भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया. शहर में प्रतिवाद मार्च निकालने के बाद गांधी चौक पर सभा की गयी. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन देने का वादा करने वाली सरकार यह कहते हुए पलट गयी कि इतनी जमीन कहां से आयेगी. विधानसभा में माले विधायकों के प्रश्न के जवाब में खुद मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा था. वहीं डबल इंजन की सरकार अदाणी के लिए हजारों एकड़ जमीन का इंतजाम करती है. जिस जमीन पर अरबों के पौधे लगे हुए हैं, उसे कौड़ी के भाव में अदाणी को सौंप दिया गया. किसान महासभा के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, जिला सचिव गोपाल पासवान, सह सचिव रामपारस भारती, माले नेता रामनिवास प्रसाद यादव, मजिंदर साह, कुमारी गिरिजा पासवान, हरिंदर राम, नटवरलाल सिंह, बच्चाबाबू, शिवकालो देवी, सुदर्शन कुमारी, मंजू देवी, सविता देवी, सोनी देवी, तारकेश्वर महतो, धर्मेंद्र सिंह, बबलू कुमार अंबेडकर, राजेंद्र साह आदि के नेतृत्व में इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

