हाजीपुर. विभिन्न मांगों को लेकर माकपा, जिला कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया गया. पार्टी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम से जुलूस निकाला गया. विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया गया. पार्टी की ओर से प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के जिला सचिव रामाशंकर भारती, वरिष्ठ नेता राजेंद्र पटेल, जिला कमेटी सदस्य दीनबंधु प्रसाद, रामकुमार राम, हेत कुमार पासवान एवं ऐडवा की जिला सचिव शीला देवी थीं. वार्ता के बाद प्रदर्शनकारियों की सभा हुई, जिसमें उक्त नेताओं के अलावे शमशाद अहमद, रेखा देवी, शिवजी राम, डॉ योगेंद्र राम, जवाहर ठाकुर, सिपाही महतो आदि ने विचार रखे. वक्ताओं ने केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार को जनविरोधी बताते हुए दोनों के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया. पार्टी की 11 सूत्री मांगों में बढते अपराध पर रोक लगाने, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर गरीब, दलित, महादलित, कमजोर वर्ग, राज्य से बाहर काम करने वाले मजदूरों, प्रवासियों एवं असंगठित मजदूरों को मतदाता सूची से बाहर करने की कवायद पर रोक लगाने तथा उनके नाम वोटर लिस्ट में सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, बाढ़ और सुखाड़ को देखते हुए वैशाली जिला समेत पूरे बिहार को अकालग्रस्त घोषित करने, जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के चकफैज कृषि फाॅर्म में वर्षों से बसे कटावपीड़ितों को पांच-पांच डिसमिल जमीन, पर्चा तथा पक्का मकान देने, हाजीपुर नगर के रामभद्र, लोदीपुर, राघोपुर अंचल के तेरसिया एवं अन्य इलाकों में बाढ पीड़ितों को त्वरित भोजन व सहयता राशि, पशुओं के लिए चारा, किसानों की फसल क्षति का मुआवजा देने, निचले इलाके के लोगों को ऊपरी क्षेत्र में ले जाने व शिविर लगाने, दलित-महादलित बस्तियों में संपर्क सड़क बनाने, सदर अस्पताल में ऑनलाइन पुर्जा पर रोक लगाने समेत अन्य मांगें शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

