महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की कन्हौली विशनपरसी पंचायत में जमीन विवाद को लेकर भाई ने बहन को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार कन्हौली विशनपरसी निवासी राजेंद्र राय की पुत्री अनीता देवी अपनी ससुराल से मायके आयी थी, जहां उसका चचेरा भाई अजय राय घर निर्माण करा रहा है. इसका विरोध करने पर गाली-गलौज तथा मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया. घटना में घायल महिला को अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

