जंदाहा. जंदाहा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं संचालन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने की. बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के दुर्गा पूजा कमेटी के आयोजक मंडल के सदस्य, क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि एवं समाज के लोग उपस्थित थे. बैठक में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर चर्चा किया गया. वहीं दुर्गा पूजा को लेकर बैठक में उपस्थित क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडाल के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों से विचार साझा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

