हाजीपुर. उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार का लाइफ लाइन तीसरे दिन भी भीषण जाम से पूरा दिन कराहता रहा. गांधी सेतु के दोनों लेन जाम होने के कारण बाइक चालकों को भी पटना पहुंचने में दो से तीन घंटे तक जाम में रेंगना पड़ रहा है. वहीं कार एवं बस से पटना जाने वाले लोगों के लिए गांधी सेतु का महा जाम मुसीबत बन कर रह गयी है. गांधी सेतु के जाम होने के कारण विकल्प के रूप में दिग्घा पूल भी कारगर साबित नहीं हो रहा है. इसका मुख्य कारण पुराना एवं नया गंडक पुल पर जाम लगना है. नया एवं पुराना गंडक पूल जाम होने से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा समेत पूर्वोत्तर जिले के लोगों का राजधानी पहुंचना मुश्किल हो रहा है. पटना में जाम के कारण हाजीपुर के लोगों को लंबे समय से गांधी सेतु जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही है. बीते तीन दिनों से गांधी सेतु से लेकर रामाशीष चौक, रेलवे ओवरब्रिज से लेकर छपरा तथा मुजफ्फरपुर रूट पर भी लोग जाम में फंस कर समय बर्बाद कर रहे है. जाम में फंसने के बाद भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए न जो वैशाली जिला प्रशासन कोई पहल कर रही है और न ही पटना जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या का कोई समाधान निकाल पा रही है.
पिछले तीन दिनों से जाम के कारण रेंग रही गाड़ियां
मालूम हो कि गांधी सेतु पर कभी गाड़ियां खराब होने तो कभी एक्सिडेंट के कारण जाम लगना तो आम बात है. इसके बाद भी जिला एवं पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बीते तीन दिनों से शहर के रामाशीष चौक, बीएसएनएल गोलंबर, अंजानपीर चाैक, पासवान चौक पर जाम के कारण काफी विकट स्थिति हो जा रही है. सबसे अधिक समस्या जढ़ुआ से लेकर गंगाब्रिज थाना तक लगने वाली जाम के कारण खासकर एंबुलेंस से मरीज लेकर पटना जाने वाले लोगों को हो रही है. जाम के कारण ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय थाना की पुलिस भी अब पूरी तरह विवश हो चुकी है. उन्हें भी अब कोई उपाय नहीं सूझ रहा है.अंतिम संस्कार के लिए कौनहारा घाट जाने में भी लोगों को हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले से विभिन्न क्षेत्रों से लोग अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर मोक्ष धाम कौनहारा घाट पहुंचते है. शहर के रामाशीष चौक पर जाम लगने के कारण पुलिस प्रशासन के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए आने वाले वाहनों को शहर के बीच से स्टेशन चौक, गांधी चौक होते हुए कौनहारा घाट जाने से रोक दिया गया है. कौनहारा घाट जाने के लिए पुलिस रामाशीष चौक से डायवर्ट कर पासवान चौक से होते हुए गर्दनीया चौक होकर कौनहारा बाइपास होते हुए घाट पर पहुंचने के लिए कहा जाता है. इसके कारण अंतिम संस्कार के लिए आने वाले भूखे प्यासे लोगों को भी रामाशीष चौक से लेकर गर्दनीया चौक तक घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है