22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पीएमसीएच में दलित बच्ची की मौत पर कांग्रेस ने फूंका पुतला

मुजफ्फरपुर के कुढनी की 11 वर्षीय एक बच्ची, जिसकी दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद तेज हथियार से गला काट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था, इलाज के लिए पीएमसीएच लायी गयी थी, लेकिन बेड के अभाव में चार घंटे तक घायल बच्ची एम्बुलेंस में ही तड़पती रही

लालगंज नगर. पीएमसीएच में इलाज में लापरवाही से दलित बच्ची की मौत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ हुई अभद्र व्यवहार के विरोध में रविवार को कांग्रेसियों के लालगंज के तिनपुलवा चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.

बीते शनिवार को मुजफ्फरपुर के कुढनी की 11 वर्षीय एक बच्ची, जिसकी दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद तेज हथियार से गला काट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था, इलाज के लिए पीएमसीएच लायी गयी थी, लेकिन बेड के अभाव में चार घंटे तक घायल बच्ची एम्बुलेंस में ही तड़पती रही. जिसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घायल बच्ची को देखने पीएमसीएच पहुचें. बेड नही मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने अपना नाराजगी जाहिर की.

प्रदेश अध्यक्ष से बदसलूकी का आरोप

कड़ी मशक्कत के बाद इलाज शुरू हुआ. लेकिन कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गयी. इलाज में हुई लापरवाही के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ पीएमसीएच के डॉक्टरों ने अभद्र व्यवहार करने लगा. जिसके विरोध में लालगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. पुतला दहन में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, जेपी जिला प्रभारी, महेश प्रसाद राय जिला अध्यक्ष, महेंद्र सिंह, मनोज सिंह, के के सिंह,नीलमणि कुमारी, शशि भूषण कुमार,राघवेंद्र सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel