22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नल जल योजना व नमामि गंगे के शेष कार्यों को 15 दिनों में करें पूरा : चिराग

दिशा की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की हुई विस्तृत समीक्षा, केंद्रीय मंत्री चिराग और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रहे मौजूद

हाजीपुर. जिला अतिथि गृह के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों से संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हाजीपुर सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डीएम वर्षा सिंह, एसपी ललित मोहन शर्मा उपस्थित हुए.चिराग ने बताया कि दिशा की बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान सभी विधायकों, प्रखंड प्रमुख समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बातें रखी. जनप्रतिनिधियों ने जनहित की समस्याओं से अवगत कराया. जिस तरीके से अत्यधिक बारिश के कारण शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों का जलजमाव की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द-से-जल्द निजात दिलाने के लिए नमामि गंगे, सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम पर बरसात खत्म होते ही काम पूरी गति से शुरू किया जाए. इसके अलावा, बाढ़ से प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा और सरकारी योजनाओं के तहत सहायता उपलब्ध करायी जाए.

चिराग ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं आम लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंच रही हैं और सभी समस्याओं पर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

रईस खान की गिरफ्तारी पर कुछ भी कहने से बचे चिराग

राजनीतिक मुद्दे पर सिवान में रईस खान की गिरफ्तारी पर इन्होंने कहा कि इसका संज्ञान मुझे नहीं है. तेजस्वी के अपनी सरकार बनाने बयान पर चिराग ने कहा कि सपने देखने का अधिकार सबको है. तेजस्वी सपना देख रहे हैं. इन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर ये बताया जाता है कि एनडीए में दरार आ गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुटता से चुनाव लड़ रही है.

लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी

बैठक में सभी संबंधित विभागों को योजनाओं के सम्यक एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बुडको द्वारा नगर निकाय क्षेत्र में संचालित नल जल योजना, नमामि गंगे की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की वर्तमान में लगभग 80 प्रतिशत योजना क्रियाशील है, शेष कार्य को आगामी 15 दिनों में अनिवार्यत: पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है, निर्देश अनुपालन में शिथिलता की स्थिति में परियोजना निदेशक बुडको एवं संलग्न एजेंसी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

परियोजना में विलंब पर एनएचएआइ पर जतायी नाराजगी

जिलांतर्गत संचालित एनएचएआइ द्वारा संचालित परियोजना समीक्षा क्रम में योजना क्रियान्वयन में हो रहे विलंब के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्धारित कार्य शीघ्र ही पूरा कर करने का निर्देश दिया गया. समीक्षात्मक बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं के सम्यक एवं गुणवतापूर्ण क्रियान्वयन के संदर्भ में उपयोगी सुझाव दिया गए. प्राप्त सुझावों के आलोक में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल हाजीपुर को संदर्भित क्षेत्रों में सड़क मरम्मत का कार्य अविलंब प्रारंभ कराने एवं इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों से साझा करने का निर्देश दिया गया.

जिला शिक्षा पदाधिकारी इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विद्यालयों का सर्वेक्षण करवाते हुए शीघ्र ही इ शिक्षाकोष पोर्टल पर अपडेट करवाने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान वर्तमान ज्वलंत मामला हाजीपुर में जल जमाव स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम, मुख्य नाला निर्माण, एमएलडी लिक्विड बेस्ड की सफाई, जाम व यातायात व्यवस्था, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की समस्या, किसानों की समस्या, सड़कें, नहर, स्वास्थ्य- शिक्षा, आदि समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई. शीघ्र ही इसके निराकरण हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया.

महुआ विधायक ने रात में पोस्टमार्टम का उठाया मुद्दा

इस दौरान महुआ विधायक ने सदर अस्पताल में होने वाले पोस्टमार्टम को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि रात में पोस्टमार्टम की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके साथ ही विधायक ने महुआ में सड़क की समस्या को भी उठाया.

बैठक में वैशाली सांसद वीणा सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार सिंह, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, लालगंज विधायक संजय कुमार, राजापाकर विधायक प्रतिमा दास, महुआ विधायक डॉ मुकेश कुमार रौशन, पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन, सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख, पार्षद, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त एवं सभी विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel