हाजीपुर. नगर के नखास स्थित गर्ल्स मिडिल स्कूल में मंगलवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हाजीपुर नगर एवं प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. हाजीपुर नगर के लिए अध्यक्ष पद पर मो. अनवर आलम एवं सचिव पद पर शैलेंद्र पाठक को मनोनीत किया गया. रंजन कुमार को संरक्षक, श्वेता कुमारी को महिला मंत्री, विजय रतन पंकज, श्रवण कुमार, संजय कुमार सिंह, नूतन मिश्रा तथा पुतुल साहा को उपाध्यक्ष, नवनीत कुमार, सुनील पासवान, रश्मि ज्योति, अर्चना कुमारी तथा मनोरमा कुमारी को संयुक्त सचिव की जिम्मेवारी दी गयी है. नगर कमेटी में अश्विनी कुमार को मीडिया प्रभारी, जबकि शैलेंद्र कुमार ज्योति को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है. वहीं, प्रखंड कमेटी के लिए नवीन कुमार को प्रखंड अध्यक्ष तथा राकेश कुमार को सचिव मनोनीत किया गया, जबकि वंदना कुमारी, दिलीप कुमार, अजय कुमार, शिव कुमार तथा रीना कुमारी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. संयुक्त सचिव के पद पर संजीत कुमार, मंजु कुमारी, देवांग, रमेश प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार तथा आकाश जैन का मनोनयन किया गया है. इसके साथ ही अर्जुन कुमार को कोषाध्यक्ष तथा संतोष मंगलम को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर संगठन के क्षेत्र प्रमुख डा. पंकज कुमार तथा संगठन मंत्री संजय कुमार आजाद भी उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित दोनों अतिथियों ने संगठन की कार्यशैली और इसकी जरूरत से शिक्षकों को रूबरू भी कराया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने, जबकि मंच का संचालन जिला महामंत्री पप्पू कुमार सिंह कर रहे थे. इस अवसर पर दिलीप कुमार, अमरेश कुमार अमरीश, धनंजय मिश्रा, अजीत कुमार राकेश, रंजन कुमार, गुडू पासवान, सानिया खातून आदि बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है