20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 11 से 16 मई और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के लिए 16 से 21 मई तक होगा ईवीएम कमिशनिंग का कार्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशानुसार शनिवार से उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ हो गया. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कमिशनिंग का कार्य 11 से 16 मई तक संबंधित विधान सभा क्षेत्र में बने केंद्र पर होगी.

हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशानुसार शनिवार से उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ हो गया. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कमिशनिंग का कार्य 11 से 16 मई तक संबंधित विधान सभा क्षेत्र में बने केंद्र पर होगी. वहीं वैशाली लोकसभा क्षेत्र के लिए 16 से 21 मई की तिथि निर्धारित की गयी है. हालांकि संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुविधानुसार तिथि में परिवर्तन कर सकते है. कमिशनिंग कार्य के लिए उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पातेपुर विधानसभा में एक, हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधान सभा क्षेत्र में एक-एक और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के वैशाली विधान सभा क्षेत्र में एक केंद्र बनाया गया है. ईवीएम कमिशनिंग स्थल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी के साथ जिला स्तर से भी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं कमिशनिंग बज्रगृह के प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है तथा 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गये है.

मालूम हो कि बैलेट छपने के बाद ईवीएम कमिशनिंग का कार्य किया जाता है. कमिशनिंग कार्य के दौरान स्वयं अथवा प्रतिनिधि को उपस्थित रहने की लिखित सूचना चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों को दी जाती है. डीएम यशपाल मीणा द्वारा जारी पत्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी को ईवीएम एवं वीवीपैट सीलिंग कार्य के पर्यवेक्षण एवं मतपत्र, पेपर सील, स्पेशल टैग के विखंडन के लिए 10-10 पदाधिकारियों के अलावे 20-20 मजदूरों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. केंद्र पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने, पीएचईडी को पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी कमिशनिंग केंद्र पर अभियंताओं की तैनाती की गयी है.

कमिशनिंग एवं डिस्पैच केंद्र

– विधान सभा क्षेत्र – केंद्र का नाम

– पातेपुर – बीआरसी पातेपुर

– हाजीपुर – आईटीआई हरिवंशपुर

– लालगंज – एबीएस कॉलेज

– महुआ – एनएन कॉलेज

– राजापाकर – एसकेएमआरडीबी कॉलेज, भलुई

– राघोपुर – आईटीआई हरिवंशपुर

– महनार – बालक उच्च विद्यालय महनार

– वैशाली – प्रखंड कार्यालय वैशाली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel