hajipur news. घर में घुसा कोबरा, आधी रात को सूचना मिलने पर डीएम ने भेजा कैचर
28 Sep, 2025 7:19 pm
विज्ञापन

महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में शनिवार देर रात एक घर में कोबरा (गेहुंवन सांप) घुस जाने से पूरे मुहल्ले में दहशत फैल गयी
विज्ञापन
महुआ
. महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में शनिवार देर रात एक घर में कोबरा (गेहुंवन सांप) घुस जाने से पूरे मुहल्ले में दहशत फैल गयी. घबराए ग्रामीणों ने पहले वन विभाग को सूचना दी, लेकिन रात होने की वजह से कार्रवाई से इन्कार कर दिया गया. इसके बाद बीडीओ और एसडीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु फोन रिसीव नहीं हुआ. स्थिति गंभीर देख मुहल्लेवासियों ने आधी रात होने के बावजूद सीधे डीएम वर्षा सिंह को फोन किया. देर रात होने के बावजूद डीएम ने फोन उठाया और मामले की जानकारी ली. मामले को गंभीरता से लेते हुए हाजीपुर से स्नेक कैचर डाॅ श्रवण कुमार को भेजा. करीब 12 बजे रात में रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी सुरक्षा के बीच सांप को पकड़ लिया. डाॅ श्रवण ने बताया कि यह कोबरा करीब 30-32 साल का था. बारिश के कारण भोजन नहीं मिलने पर वह जंगल से भटककर मुहल्ले में घुस आया. उन्होंने कहा कि इस तरह के सांप के डसने पर 25 से 30 मिनट में मौत हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




