गोरौल. 28 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोरौल पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री डिग्री कालेज के आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री के इस संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. हालांकि इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर हलचल हुई थी. लेकिन इस बार प्रोग्राम लगभग तय माना जा रहा है. बताया जाता है कि डिग्री काॅलेज का निर्माण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरौल के लगभग 7 एकड़ के खेल मैदान में होगा, जो विद्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर बिजली विभाग के पावरग्रिड कार्यालय के पास है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर फील्ड की साफ सफाई पहले से की जा रही है. जिले से भी वरीय अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे चुके हैं. साफ सफाई, शौचालय, पानी की व्यवस्था, मंच निर्माण, हैलीपैड, आम नागरिकों की बैठने की व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में लगे हुए है. इस संबंध में बीडीओ उदय कुमार ने बताया कि सूचना मिली है, लेकिन अभी यह संभावित प्रोग्राम ही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

