22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बच्चों ने सीखा टेंट निर्माण व आपदा प्रबंधन का गुर

भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय वफापुर शर्मा में आयाेजित द्वितीय सोपान स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को विभिन्न विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया

हाजीपुर. भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय वफापुर शर्मा में आयाेजित द्वितीय सोपान स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को विभिन्न विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत टेंट बनाना सिखाने से हुई, जिसमें प्रशिक्षकों ने बच्चों को कठिन परिस्थितियों में तंबू लगाने के आवश्यक चरण, सामग्री और सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया. इसके बाद प्राथमिक चिकित्सा सत्र में बच्चों को चोट लगने, बेहोशी, जलने, सांप के काटने जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित उपचार के तरीके सिखाये गये. सामाजिक जागरूकता से जुड़े सत्रों में प्रशिक्षुओं को बाल विवाह के दुष्परिणाम, कानून और आधुनिक समाज में इसके विरुद्ध अभियान चलाने की आवश्यकता पर प्रेरक जानकारी दी गयी. प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों को छात्र जीवन से ही आपदा प्रशिक्षण देने से वे भविष्य में खुद को और दूसरों को बचाने में सक्षम होंगे, आपदा के समय शांत रहने और सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित होगी और वे समाज में आपदा जोखिम कम करने में सक्रिय भूमिका निभा पायेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. शिविर का संचालन एवं समन्वय स्काउट मास्टर राजेश प्रसाद ने किया. इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश से आयी शिक्षिका सीके प्रिया, संगीत शिक्षक सुमन सौरभ, स्काउट मास्टर जितेश कुमार, गाइड कैप्टेन निशि चंद्रवंशी, स्काउट लीडर रोशन कुमार, अस्मिता राज, रितिका सिंह, मीनाक्षी, वाणी साहू, नैंसी सिंह, अंकित कुमार,आदित्य राज ,आशीष कुमार, रिशु कुमार, अर्पित, आयुष्मान, नितीन, अंकुश, हिमांशु एवं आर्यन की भूमिका अहम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel