बिदुपुर . बिदुपुर थाने की चेचर पंचायत के गोकुलपुर दियारा में खेलने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान संतोष पासवान का पांच वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. परिजनों ने बताया कि बाढ़ आने के कारण दरवाजे पर खेल रहे पांच वर्षीय बालक अचानक बाढ़ की पानी में गिर गया, और गहरे पानी में चला गया. बालक को नहीं देख परिजन खोजबीन करने लगे. लेकिन बालक नहीं मिला. उसके बाद परिजन बाढ़ के पानी में स्थानीय लोगो के सहयोग से खोजबीन में जुट गये. इसी दौरान विशाल दरवाजे के बगल के गड्ढे में डूबा हुआ पाया गया. लोगों ने बालक को बाहर निकला, लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन का रो -रोकर बुरा है. मृतक के माता कुसुम देवी का पुत्र के वियोग में रोते- रोते हालत नाजुक हो गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मालूम हो कि प्रखंड के चेचर पंचायत के गोकुलपुर,चक महम्मद, जुड़ावनपुर पंचायत के विशनपुर सैद अली, कंचनपुर पंचायत के चार वार्ड, सैदपुर गणेश पंचायत के गंगा तट किनारे बाढ़ का पानी फैल जाने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

