हाजीपुर. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती को भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर रविवार को सुभाष चौक स्थित अंबेडकर भवन में अंबेडकर विकास मंच, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस और अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ललन राम, अंबेडकर विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर कुमुद, अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अरुण पासवान और सुजीत चौधरी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को शाम 4 बजे सुभाष चौक स्थित अंबेडकर भवन में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद शहर के सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, मस्जिद चौक, नखास चौक, बुद्ध मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए अनवरपुर होते हुए सिनेमा रोड होते हुए रथ निकला जायेगा, जिसमें बाबा साहेब के मानवतावादी संदेशों को दर्शाता हुआ झांकी 51 छोटी गाड़ियों पर प्रदर्शित रहेगा. गाजे बाजे के साथ आयोजित रथ यात्रा अंबेडकर भवन पर समापन किया जायेगा.
दीपोत्सव की तैयारी पूरी
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाम 7 बजे से जिले भर में एक साथ एक लाख दीयों का प्रज्वलन होगा. इसे दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा. अंबेडकर विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा पहले ही जिले के सभी प्रखंडों के गांव-गांव जाकर मिट्टी के दीये वितरित किये गये हैं. मंच की अपील है कि 14 अप्रैल की शाम 7 बजे सभी लोग एक साथ दीया जलाकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनायें. कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि बाबा साहेब की समतामूलक और प्रगतिशील विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना इस आयोजन का उद्देश्य है. उन्होंने उनके अनुयायियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लें. इस अवसर पर समाजसेवी रामबाबू भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

