22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बिहार के विकास के लिए बदलिये सरकार : तेजस्वी यादव

बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी ने पातेपुर, महुआ और हाजीपुर में किया सभा को संबोधित, अमित शाह के बयान को धमकी बताते हुए कहा-मैं लालू का बेटा हूं, एक बिहारी सौ पर भारी

हाजीपुर. बिहार अधिकार यात्रा के तहत बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया. इस दौरान तेजस्वी ने पातेपुर, महुआ और हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा को भी संबोधित किया. इसके पूर्व जिला की सीमा पर ही राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी का भव्य स्वागत किय. सैकड़ों बाइक के काफिले के साथ राजद कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने इनका स्वागत किया. इस दौरान तेजस्वी ने कई स्थानों पर रोड शो किया और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.

अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी सबसे पहले पातेपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और यहां बरडीहा में आयोजित सभा को संबोधित किया. बरडीहा गांव में लगभग शाम साढ़े पांच बजे जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि बिहार में विकास में तेजी लाने और आगे बढ़ाने के लिए सरकार को बदल दीजिए. इन्होंने माई बहिन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रति माह 2500 रुपए उनकी सरकार बनेगी तो मिलेंगे. साल में 30 हजार रुपए मिलेगा. लोगों से तेजस्वी ने अपील करते हुए कहा कि लालू जी को हाथ को मजबूत करें और यहां से लालटेन को जिताएं. इस दौरान तेजस्वी यादव रथ पर से ही लोगों को संबोधित करना चाह रहे थे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने ने रथ के आगे से घेर कर मंच पर चलने का आग्रह किया और कुछ मिनटों के लिए मंच पर आकर लोगों को संक्षिप्त में संबोधित किया. यहां सभा का संचालन सीताराम राय और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी ने किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, पूर्व प्रमुख राजनारायण राय, मुन्ना राय, अभिषेक चौधरी, पूर्व मुखिया रामबालक राय, शाहिद जमाल, मो अनूठे आदि शामिल थे.

महुआ में बोले तेजस्वी- कोई डिग्री वाला युवा सरकार आने पर नहीं रहेगा बेरोजगार

महुआ. पातेपुर में सभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव रोड शो की शक्ल में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ महुआ पहुंचे. राहुल गांधी के अंदाज में तेजस्वी यादव पिंक टी-शर्ट और ब्लैक लूज पैंट में नजर आए. महुआ में इस यात्रा का खास आकर्षण राजद के झंडों से सजे सैकड़ों ट्रैक्टर रहे. हाजीपुर से महुआ विधायक डाॅ मुकेश रौशन ने खुद ट्रैक्टर चलाकर अपने साथ सैकड़ों ट्रैक्टर और हजारों समर्थकों के साथ हाजीपुर से महुआ के कुशहर चौक तक पहुंचकर यात्रा का स्वागत किया. दर्जनों घोड़ा, दर्जनों बैंड बाजा के साथ रथ को महुआ के गांधी मैदान सभास्थल ले जाया गया. इस दौरान महुआ विधायक डा मुकेश रौशन ने चांदी का मुकुट और अंगवस्त्र देकर तेजस्वी यादव को सम्मानित किया.

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर तीखा हमला किया. इन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा और “माई बहिन योजना ” के तहत सभी को सम्मानजनक लाभ प्रदान किया जाएगा. कोई भी डिग्रीधारी युवा घर बेरोजगार नही बैठेंगे सबको नौकरी मिलेगी.

पूर्व में दिए गए सूचना से करीब 6 घंटे बाद गांधी मैदान पहुंचे प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन अधिकार यात्रा में देर शाम में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. तेजस्वी के सभा के दौरान काफी संख्या में समर्थकों को मंच पर चढ़ जाने के कारण मंच का दाहिने हिस्सा टूट गया. जिसे देखते ही सुरक्षाबलों ने बिना विलंब किए समर्थकों को मंच से उतारकर तेजस्वी यादव की ओर घेराबंदी कर लोगो को आने से रोक दिया. इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, अन्नू शुक्ला, पैक्स अध्यक्ष शशि कुमार, बैद्यनाथ राय, श्रीकांत यादव, रामाशंकर यादव, मो सरफराज सहित कई लोग उपस्थित थे. के साथ अन्य लोगों ने श्री यादव को अंगवस्त्र,मोमेंटो तथा चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया.

एक बिहारी सौ पर भारी के नारे पर उत्साहित हुए राजद कार्यकर्ता

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेंदुआरी स्थित मैदान में शनिवार को बिहार अधिकार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान युवा राजद नेता उत्पल यादव ने तेजस्वी यादव का स्वागत किया. सभा को संबोथित करते हुए तेजस्वी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. इन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में बिहार आए और हमें धमकी देकर गए, लेकिन मैं भी लालू प्रसाद का बेटा हूं और सच्चा बिहारी हूं. तेजस्वी यादव अपने संबोधन में युवाओं और बेरोजगारी के मुद्दे को सबसे अहम बताया. इस दौरान राजद के राज्य सभा सांसद संजय यादव, महुआ विधायक डा मुकेश रौशन, उत्पल यादव, देव कुमार चौरसिया, पप्पू कुशवाहा, चितरंजन गगन, इसराइल मंसूरी, उपेंद्र राय, शाहित जमाल, रवि चौरसिया, राजीव सिंह और पप्पू सिंह के साथ कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel