हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर-पटना मार्ग स्थित हरौली स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाश हरौली फतेहपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से हथियार का भय दिखाकर सोने की चेन तथा अंगूठी छीन कर फरार हो गये. स्टेशन मास्टर ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घटना की सूचना काजीपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर बदमाशाें के भागने की दिशा में छापेमारी के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. इस मामले में पीड़ित स्टेशन मास्टर ने काजीपुर थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सात बजे हरौली फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात चंदन कुमार अपनी बाइक से ड्यूटी आ रहे थे. इसी दौरान स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को रोक लिया तथा पिस्टल दिखा कर गले से सोने की चेन तथा अंगूठी छीन कर फरार हो गया. बताया गया कि बदमाशों ने 12 ग्राम सोने की चेन तथा तीन ग्राम की अंगूठी छीन ली जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक बतायी गयी है. बदमाशों के भागने के बाद पीड़ित स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना काजीपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि हरौली स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने के चेन तथा अंगूठी छीन ली है. इस मामले में स्टेशन मास्टर ने लिखित शिकायत दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी भी की जा रही है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है