17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सौहार्द के साथ मनाएं चेहलुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

नगर थाना परिसर में चेहलुम एवं जन्माष्टमी को लेकर गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की. बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में त्योहार को मनाने की अपील की.

हाजीपुर. नगर थाना परिसर में चेहलुम एवं जन्माष्टमी को लेकर गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की. बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में त्योहार को मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में चेहलुम एवं जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील लोगों से की गयी. बैठक में अपर थानाध्यक्ष रघुनंदन राम, एसआइ विनोद कुमार, सीबी शुक्ला समेत कई स्थानीय लोग एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. राजापाकर थाने पर शांति समिति की बैठक चेहलुम व जन्माष्टमी पर्व को लेकर राजापाकर थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में चेहलुम एवं जन्माष्टमी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. लोगों से अपील की गई कि चेहलुम एवं जन्माष्टमी पर्व के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने को लेकर सभी अपने स्तर से प्रयास करें. बताया गया कि इस दौरान असामाजिक तत्वों पर भी नजर रहेगी. बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में चेहलुम का जुलूस कहीं नहीं निकाला जाता है. वहीं जन्माष्टमी के दौरान पूरे प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी मेले अथवा जुलूस का आयोजन नहीं किया जाता है. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें