वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर सामुदायिक भवन से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार की शाम लूटपाट की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार वैशाली थाना में सीसीटीएनएस के तहत कार्यरत कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर प्रणय कुमार पांडे के साथ अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर नकद, मोबाइल और बाइक लूट ली. पीड़ित ने इस संबंध में वैशाली थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने साथी के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान सामुदायिक भवन के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने घेरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और दो हजार रुपये, मोबाइल, कागजात तथा बाइक छीन ली और फरार हो गये. जिसके बाद थाना पहुंचकर पूरे मामले की सूचना दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है और संदिग्धों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

