राजापाकर. थाना क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड चार के एक घर से कैश व गहने लेकर चोर फरार हो गये. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पीड़ित का कहना है कि कैश, जेवरात व अन्य सामान सहित सात लाख रुपये की चोरी हुई है. पीड़ित रघुवंश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक बजे चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और बक्से को उठाकर आंगन में गये. वहां बक्से का ताला तोड़कर कपड़े और नकद की चोरी की. बक्से में रखी नये घर की चाबी भी वे अपने साथ ले गये और वहां से भी ट्रंक में रखे पांच लाख के गहने, एक लाख नकद और एक लाख के अन्य सामान व कागजात की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि जब नींद खुली तो देखा कि दो लोग दरवाजे से निकल रहे हैं. शोर मचाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आये. मौके से चोरी के तीन जोड़ी चप्पल बरामद हुए हैं.
पुलिस ने की पड़ताल
घटना की सूचना गृह स्वामी ने पुलिस को दी, जिस पर प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रसाद सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह आदि ने पुलिस को बताया कि घटनास्थल के बगल में ही आम का बगीचा है. जहां सुबह से लेकर रात के 12 बजे तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. जिसमें कोटा, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ का लोग इस्तेमाल करते हैं, जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष ने इस बिंदु पर भी कार्रवाई करने की बात कही. घटना की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण गृह स्वामी के घर पहुंचे तथा घटना की निंदा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

