महुआ. महुआ नगर परिषद बाजार की सड़कों से अतिक्रमण खाली कराने को लेकर बुलडोजर चलाया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर सड़क जाम और अन्य प्रकार की समस्याओं को देखते हुए नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अधिकतर दुकानदारों ने पूर्व में स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटा लिया था. वहीं, गोला रोड में बैंक के पास कई दुकानदारों ने नगर परिषद द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना की. इन्हें चिन्हित कर पहले जुर्माने की राशि वसूल की गई, फिर बाद में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान काफी संख्या में व्यवसायियों के साथ-साथ आम लोग भी सड़कों पर खड़े होकर बुलडोजर की कार्रवाई देखते रहे. अतिक्रमण खाली कराने के दौरान गोला रोड के अधिकांश दुकानदारों ने दहशत के माहौल को देखते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. कार्यपालक पदाधिकारी सोनू कुमार राय ने बताया कि जब तक बाजार की सड़कें अतिक्रमणकारियों से मुक्त नहीं हो जातीं, तब तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा. इस दौरान नगर परिषद के प्रधान सहायक वीरचंद कुमार, सुनील कुमार और अन्य नगर कर्मी के साथ-साथ महुआ पुलिस प्रशासन की टीम भी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

