महनार. महनार रोड रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकौसन गांव निवासी महादेव पासवान की 70 वर्षीय पत्नी बनारसी देवी के रूप में की गयी. मृतका की मानसिक स्थिति खराब थी और वह पिछले एक वर्ष से अपनी पुत्री की ससुराल चकेयाज गांव में रह रही थी. घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह यात्रियों व स्थानीय लोगों ने तीन नंबर प्लेटफार्म के रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव देखा. आसपास के गांवों में यह खबर आग की तरह फैल गयी. देखते -देखते लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए आनी शुरू हो गयी. घटना प्रकाश में आने के चार-पांच घंटे बाद मृत महिला के शव की पहचान हुई. आरपीएफ पटोरी के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया की उनकी टीम और राजकीय रेल थाना हाजीपुर घटना स्थल पर पहुंची तो मृतका के परिजन सामने आये. परिजनों की ओर से शव की पहचान की पुष्टि होते ही पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. वह शनिवार को घर से निकली थी और देर रात तक घर नहीं पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

