देसरी. थाना क्षेत्र के देसरी बाजार में किराये के एक मकान में कमरा लेकर रह रहे एक मजदूर को संदिग्ध स्थिति में देसरी पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी से शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतक की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी 30 वर्षीय शिव कुमार के रुप में हुई है. बताया गया कि शिव कुमार देसरी में किराये के मकान में रह कर मजदूरी करता था. पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पैकेट से चूहा मारने वाली दवा एवं सल्फास की दो-तीन गोली बरामद हुई है. देसरी थाना की पुलिस का कहना है कि मजदूर की मौत कैसे हुई है इसको लेकर सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों का पता लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

