जंदाहा. महिसौर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कबई डीह गांव स्थित एक जंगल की झाड़ी से ससुराल में आए एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना के बेदौलिया निवासी मिथुन सहनी, उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है. जानकारी के अनुसार मृतक का शादी दो वर्ष पूर्व महिसौर थाना के कबई डीह निवासी बेचन सहनी की पुत्री से हुई थी. मृतक बीते दो माह से अधिक से अपने ससुराल में ही रह रहा था. इसी बीच मृतक के परिजनों को आज सुबह उसके ससुराल के किसी ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मिथुन सहनी को ससुराल वालों द्वारा हत्या कर उसके शव को बरेला झील स्थित जंगल की झाड़ी में छुपा कर रखा गया है. मृतक के घर वालों द्वारा उसके ससुराल पहुंच कर घटना की सूचना महिसौर थाना पुलिस को दी .सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन के दौरान बरैला झील स्थित एक जंगल की झाड़ी से युवक के शव बरामद कर ली. मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजा गया है. मृतक के ससुराल के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. .मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है