हाजीपुर. प्रखंड के वासुदेवपुर चपुता गांव में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी और विजन इंडिया टैलेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 40 लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह भी मौजूद रहे. अपने संबोध में विधायक अवधेश सिंह ने बताया कि समाज में जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों की मदद करने के उद्देश्य से यह एक सकारात्मक कदम है. इस दौरान रक्तदाताओं ने बताया कि रक्तदान न केवल किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में मदद करता है, बल्कि यह एक नेक कार्य है, जिससे समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है. शिविर में मौजूद रक्तदाताओं को रक्तदान की महत्ता भी बताई गई. साथ ही आयोजकों ने रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए भविष्य में और अधिक शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया. वक्ता विवेक कुमार ने कहा कि रक्तदान करने के लिए बस कुछ ही पल काफी होते हैं हर रक्तदान से आप तीन लोगों की जान बचा सकते हैं इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है. साथ में उन्होंने यह भी बताया कि आज चिकित्सा विज्ञान काफी उन्नत स्थान पर पहुच गयी है लगभग सभी अंगों का प्रत्यारोपण संभव हो गया है मगर रक्त का विकल्प कुछ नहीं है. इसलिए सभी स्वस्थ लोगों को हर तीन महीने अथवा छह महीने पर रक्तदान करना चाहिए. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद ब्रह्माकुमारी के सदस्यों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से न केवल उन्हें एक अच्छा कार्य करने का अवसर मिलता है, बल्कि इससे समाज में भी एक सकारात्मक पहल के लिए संदेश जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

