हाजीपुर. भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के अनवरपुर चौक और गांधी आश्रम पार्क स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई की और वहां दीप जलाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह उपस्थित थे. उन्होंने भी डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को स्वच्छ कर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 14 अप्रैल को पूरे जिले में मंडल और बूथ स्तर पर बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनायी जायेगी. उनके चित्र और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाइयां बांटी जायेंगी. भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में हाजीपुर के उपप्रमुख नंदकिशोर सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा, राजेश चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, छोटे पासवान, पवन यादव, प्रवीण कुमार, दीपू सिंहा, संजय कुशवाहा, बबीता सिंह, चूल्हा ई. राय, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय राम, त्रिभुवन सिंह, धनंजय पटेल सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा की सफाई की और दीप जलाकर उन्हें नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

