पातेपुर. पातेपुर प्रखंड क्षेत्र की चांदपुर फतह पंचायत के नौआचक पोखर के पास स्थित बाबा वीर चौहरमल मंदिर में समारोह का आयोजन कर जयंती मनायी गयी. पातेपुर के पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी एवं स्थानीय मुखिया राम प्रवेश राय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में पहुंची पूर्व विधायक तथा राजद के युवा नेता अभिषेक चौधरी का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय मुखिया रामप्रवेश राय, पूर्व उप मुखिया मुरारी राय दयाशंकर पासवान, राजनारायण पासवान, शंभू पासवान, रघुवंश पासवान एवं पूजा समिति के सदस्यों ने पूर्व विधायक को अंगवस्त्र तथा बुके आदि देकर सम्मानित किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
पातेपुर के नौआचक पोखर के पास स्थित बाबा वीर चौहरमल मंदिर परिसर में जयंती समारोह के मौके पर आयोजित दो दिवसीय बाबा वीर चौहरमल पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने बाबा चौहरमल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद पूर्व विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए बाबा चौहरमल के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल अपनी वीरता के लिए पूजे जाते है. पासवान समाज के लोगों की गाथा अपने पुरखों के सम्मान के लिए ही इतिहास के पन्नों में अंकित है. इस दौरान उन्होंने पूरे पासवान समाज को अपने हक एवं अधिकार के लिए एक जूट होने की अपील की. इस दौरान रघुवंश पासवान, पूर्व मुखिया मुनक्का पासवान, दया शंकर पासवान, रामचंद्र चौधरी, गुड्डू यादव, मो अनूठे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है