हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के पास सोमवार की शाम एक बाईक पर सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल से डाॅक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बागमली का रहने वाला सुनील कुमार उर्फ लालू नामक युवक अंजानपीर के पास स्थित एक पान दुकान के पास था. इसी दौरान दुकानदार से किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद के दौरान ही दुकानदार अनिल सिंह का बेटा अपने साथ तीन बाईक पर सवार नौ लोग पहुंचे और सुनील को गोली मार दी. इस दौरान हंगामा और विवाद की सूचना पर पहुंचे सुनील के भाई विशाल को भी अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. गोली युवक के गले में लगी है. गोली मारने के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया. हालांकि गोली की आवाज़ सुन लोग जुट गए, लोगों ने आरोपित युवक को दबोचने का प्रयास किया. इस दौरान बताया जाता है कि आरोपित का पिस्टल भी लोगों ने छिन लिया, लेकिन आरोपित भागने में सफल रहे. आक्रोशित लोगों ने आरोपित के पिता और दुकानदार को पकड़ लिया. मौके से एक गोली का खोखा भी बरामद किया गया है. सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारी गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

