हाजीपुर. लालगंज थाना क्षेत्र के तिनपुलवा चौक पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई. मृतका मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के रामचंद्रा गांव निवासी राहुल कुमार की 24 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी बतायी गयी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के रामचंद्रा गांव निवासी राहुल कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी अपने पति एवं दो छोटे छोटे बच्चों के साथ करताहां थाना क्षेत्र के करताहा गांव स्थित अपनी बड़ी बहन के घर आ रही थी. इसी दौरान लालगंज थाना क्षेत्र के तिनपुलवा चौक पर हाजीपुर की ओर से जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में धक्का मारने के बाद चालक ट्रक लेकर वैशाली की ओर फरार हो गया. घटना में बाइक सवार दो छोटे छोटे बच्चे बाल बाल बच गए हालांकि पति घायल हो गया. बताया गया कि मृतका के बड़े पुत्र तीन साल तथा छोटा पुत्र एक साल का बताया गया है. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस तथा घायल के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल महिला एवं उसके पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही लालगंज पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

