हाजीपुर. हाजीपुर- जंदाहा मुख्य मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के धर्मकांटा के समीप सोमवार की अहले सुबह एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के बुबना धर्म कांटा के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए, हालांकि जब तक लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना पहुंची डायल 112 की पुलिस घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. सदर अस्पताल डाक्टर ने घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. सूचना मिलने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. इस संबंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने पूछे जाने पर बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. न ही कोई आवदेन मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है