13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी

महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित मालपुर टांड़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक किशोर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान मालपुर गांव निवासी अमर कुमार उर्फ अमन के रूप में हुई है. घायल किशोर संजीत कुमार है.

हाजीपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित मालपुर टांड़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक किशोर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान मालपुर गांव निवासी राजेश कुमार चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र अमर कुमार उर्फ अमन के रूप में हुई है. घायल किशोर राजेश चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में नगर थाना की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब दस बजे अमर कुमार उर्फ अमन अपने दोस्त गांव के ही संजीत कुमार के साथ बाइक से बहुआरा जाने के लिए निकला था. वह घर से लगभग 500 मीटर दूर पहुंचा ही था कि ताजपुर की ओर से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक समेत हवा में उछल कर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद वहां आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अमर कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ सुबोध कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह दो भाइयों में बड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel