महुआ. महुआ थाना क्षेत्र में महुआ-ताजपुर मार्ग पर कुशहर गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची महुआ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार महुआ नगर परिषद के वार्ड संख्या 7 छतवारा रायभान निवासी जगनारायण राम के 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार अपनी बाइक से कुशहर चौक जा रहा था. इसी क्रम में महुआ की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार की अज्ञात वाहन ने कुशहर पुरानी पेट्रोल पंप के निकट उसे कुचल दिया . जिससे घटनास्थल पर ही विशाल की दर्दनाक मौत हो गयी. इस दौरान वाहन चालक भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. इसी क्रम में युवक की पहचान की गई और इसकी सूचना उसके घर वालों को दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची महुआ पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिय भेजा जाएगा. विशाल की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

