हाजीपुर. हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में सादुल्लापुर के समीप हाईवा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से भाग रहे हाईवा चालक को लोगों ने पकड़ लिया और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी नंदकिशोर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार के रूप में की गयी, जबकि घायल सन्नी कुमार उक्त गांव का ही रहने वाली है.
हैचरी प्लांट में काम करता था मंजीत
इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. सड़क पर शव पड़ा देख मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंजीत बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव स्थित हैचरी प्लांट में काम करता था. उसका हैचरी प्लांट में रात में ड्यूटी था. लगभग एक बजे के आसपास उसी हैचरी प्लांट में काम कर रहे अपने दोस्त सन्नी के साथ बाइक से किसी काम से निकला था. इसी दौरान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में सादुल्लापुर के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही हाईवा और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद जब तक लोग जुटते मंजीत की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने सन्नी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में सादुल्लापुर के समीप हाईवा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन एवं आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के सादुल्लापुर के समीप शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के दोनों ओर छोटे और बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी.इधर, जाम की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गयी, मगर आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. वे लोग घटना स्थल पर किसी बड़े अधिकारी एवं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग पर अड़े थे. लगभग एक घंटे की काफी मशक्कत एवं उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जिसके बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जिसके बाद हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

