हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र की भगवती कॉलोनी में मंगलवार की शाम करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान छोटी मड़ई निवासी राजकुमार दास के 32 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार दास के रूप में की गयी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी और मृतक के घर में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार भगवती कॉलोनी स्थित मोबाइल टॉवर के चारों ओर कंटीले लोहे का तार लगाया गया था. तारों में बिजली का करेंट दौड़ रहा था. लगातार बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हुआ था. सूरज कुमार दास अपने साथी दीपक कुमार के साथ अलग-अलग बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक पानी से होकर गुजरी, करेंट की चपेट में आ गया. हादसे में सूरज गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही गिर गया. उनके साथ जा रहे दीपक कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए तत्काल बिजली कटवाया और सूरज को अस्पताल लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. उनकी पत्नी बेसुध होकर रोती-बिलखती रही. मृतक का सात वर्षीय पुत्री और पांच वर्षीय पुत्र है. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में गमगीन माहौल है और लोग बिजली विभाग व टावर प्रबंधन की लापरवाही को लेकर आक्रोश जता रहे हैं. लोगो ने आरोप लगाया कि यदि टावर में गार्ड रहता, सुरक्षा मानकों का पालन किया गया होता तो यह हादसा टल सकता था. लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

