पातेपुर. तीसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच चौक के पास महुआ-ताजपुर मुख्यमार्ग पर रविवार की देर रात एक वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला को महुआ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. वहीं, दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
मृतकों में छपरा का युवक शामिल
बताया जाता है कि मृतकों में पातेपुर थाने की मंडईडीह गांव के मिथुन कुमार राम का 10 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार शामिल है. दूसरे मृतक की पहचान छपरा जिले के दरियापुर थाने के मुरन गांव के फौजदार राम के 35 वर्षीय पुत्र नरेश राम के रूप में हुई है. घायल महिला नरेश राम की पत्नी है. राजीव अपने मौसा नरेश राम और मौसी के साथ बाइक से महुआ के सिंघाड़ा की देवी मां का दर्शन कर देर रात अपने घर मंडईडीह गांव लौट था. इसी दौरान डभैच चौक के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी.
कुत्ते को बचाने में हुई घटना
घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि बाइक सवार मृतक कुत्ते को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसी समय दूसरी तरफ से आ रहे डंपर ट्रक ने इसे ठोकर मार दी और भाग निकला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि इस घटना पर अब तक मृतक के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने पर इस मामले में प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

