26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: हाजीपुर में महिला की पीट-पीटकर हत्या, देवर और ननद ने घर में घुसकर किया हमला

Bihar Crime: मृतका की बेटी नंदनी कुमारी ने बताया कि इससे पहले भी उनकी फुआ के देवर चंदन ने उनकी मां के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा था.

Bihar Crime: हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी काला पूर्वी में एक किराए के मकान में रहने वाली 40 वर्षीय रिंकू देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी निवासी संतोष रजक उर्फ अनमोल की पत्नी के रूप में हुई है. नगर थाने की पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चंदन मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और मामले की गहन जांच जारी है.

घटना के समय घर पर नहीं था अनमोल

जानकारी के अनुसार, रिंकू देवी अपने पति अनमोल के साथ अभय सिंह के मकान में किराए पर रहती थीं. उनके पति अनमोल अनमोल हाजीपुर स्थित एक कंपनी में कार्यरत हैं. यह घटना उस वक्त घटी जब अनमोल ड्यूटी पर गए हुए थे. इसी दौरान रिंकू देवी की ननद का देवर चंदन जबरन घर में घुस आया और उसने रिंकू देवी के साथ बेरहमी से मारपीट की. पत्नी के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही अनमोल घर पहुंचे. देखा पत्नी बेसुध पड़ी हुई थी. आनन-फानन में पत्नी को सदर अस्पताल हाजीपुर ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देवर ने पहले भी किया था जानलेवा हमला

मृतका की बेटी नंदनी कुमारी ने बताया कि इससे पहले भी उनकी फुआ के देवर चंदन ने उनकी मां के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा था. नंदनी ने रोते हुए बताया कि जब उनके पापा बिस्कुट फैक्ट्री में ड्यूटी करने गए थे, तभी चंदन अंकल ने उनकी मम्मी को बेरहमी से पीटा, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. मृतका रिंकू देवी अपने पीछे एक बेटी और एक बेटे को बिलखता छोड़ गई हैं. इस घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है. पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel