गोरौल. बेनीपट्टी गांव में हुए क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मैच में बेनीपट्टी की टीम ने पीरापुर टीम को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच में बेनीपट्टी टीम के कप्तान सुंदरम कुमार ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण का फैसला किया. पीरापुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में अपना 4 विकेट गंवाकर मात्र 126 रन ही बना सकी. जवाब में बेनीपट्टी की टीम ने 8 ओवर 2 बॉल में अपना 2 विकेट गंवाकर 127 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. विजेता टीम के बाबी कुमार की धुआंधार बल्लेबाजी के कारण यह जीत हासिल हो सकी. इतना ही नहीं बाबी ने बालिंग कर लगातार दो विकेट लेकर विरोधी टीम के मनोबल को तोड़ दिया और अपने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. विजेता टीम के कप्तान सुंदरम को निलेश कुमार ने कप देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

