हाजीपुर. जिला जनता दल यूनाइटेड के दिग्घी स्थित प्रधान कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रविवार को जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई. इसमें आगामी तिरहुत स्नातक चुनाव हेतु मतदाता सूची बनाने की तैयारी पर चर्चा की गयी. प्रदेश प्रवक्ता पूर्व प्रत्याशी इ अभिषेक झा ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक चुनाव के लिए तिरहुत स्नातक क्षेत्र सहित आठ सीटों पर मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. 30 सितंबर से मतदाता सूची बनाने के लिए नोटिस जारी किया जायेगा. 15 एवं 25 अक्टूबर को पहली और दूसरी नोटिस प्रकाशित किये जायेंगे. 6 नवंबर तक मतदाता बनने के लिए आवेदन लिये जायेंगे. 25 नवंबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा, जबकि 30 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. इन्होंने उपस्थित प्रखंड अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों और वरिष्ठ जदयू नेताओं से अधिक से अधिक स्नातकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में अपना योगदान देने को कहा. बैठक में पंकज पटेल, त्रिविक्रम प्रसाद, सुनील ठाकुर, राम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी नीरज कुमार, प्रिंस शर्मा, सोनू सिंह, अनिल दास, मंतोष सिंह, राजेश्वर प्रसाद मुकेश, राहुल सिन्हा, दीपक कुमार सिंह, प्रेम निषाद, राजेश्वर सिंह, उमेश भगत, अमिताभ कुमार कमलेश, अवधेश राय, जागेश्वर मेहता, अमरनाथ चौधरी, विकास रंजन आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

