पटेढ़ी बेलसर. अफजलपुर गांव स्थित राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम में बुधवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचीं प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी एवं नगवां पंचायत के समिति सदस्य मिंटू कुमार ने पाया कि डीलरों को बिना वजन के ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है और वजन करने की मशीन कार्यालय के अंदर बंद रखी गयी है. डीलरों को सीधे गोदाम से अनाज गाड़ियों पर लोड कर दिया जा रहा था. प्रमुख का आरोप है कि जब इसका कारण पूछा गया, तो मौके पर मौजूद सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) मोना ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहीं भी शिकायत करने की बात कही. प्रमुख के स्टॉक रजिस्टर मांगा, तो घर पर रखा होने की बात कही. निरीक्षण के दौरान डोर-स्टेप डिलीवरी संवेदक भी मौके से नदारद मिले. इसके साथ ही बिना तौल और बिना डाक पट्टी के ही खाद्यान्न गाड़ियों पर लोड किया जा रहा था. इस पर प्रमुख ने कहा कि यदि गोदाम से ही बिना वजन के डीलरों को अनाज दिया जायेगा, तो उपभोक्ताओं तक सही मात्रा में राशन पहुंचने की उम्मीद कैसे की जा सकती है.
गंदगी पर भी उठाया सवाल
मिंटू कुमार ने गोदाम में मौजूद गंदगी और अव्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए. इस पर एजीएम ने उल्टा उनसे पहचान पत्र की मांग कर उनकी पहचान पर ही सवाल खड़ा कर दिया. ग्रामीणों का भी आरोप है कि खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया में लंबे समय से धांधली हो रही है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस पर कभी गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में जब सहायक गोदाम प्रबंधक से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी तो उन्होंने इतना ही कहा कि वह अपना पक्ष सिर्फ अधिकारियों के पास रखेंगी. प्रमुख ने बताया कि पूरे मामले से संबंधित शिकायत पत्र वरीय अधिकारियों को भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

