14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बीडीसी की बैठक में सीडीपीओ व अन्य पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने जताया आक्रोश

लालगंज प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई

लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जनहित से जुड़े कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए. बैठक में मुखिया गणेश राय ने बसंता जहानाबाद में कार्तिक पूर्णिमा, गंगा दशहरा सहित अन्य अवसरों पर लगने वाले मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने वैशाली–कोडरमा ट्रेन का ठहराव लालगंज पकड़ी रेलवे स्टेशन पर कराने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को प्रस्ताव भेजने की मांग की, जिस पर सदन की सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया. मुखिया गणेश राय ने कहा कि वैशाली–कोडरमा ट्रेन वैशाली से बहुत सुबह खुलती है और इसके बाद हाजीपुर रुकती है. वहीं लौटने के दौरान ट्रेन काफी देर रात वैशाली पहुंचती है. लालगंज में ट्रेन का ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बालू खनन पर रोक की मांग

घटारो दक्षिणी पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने सघन आबादी के बीच संचालित पोल्ट्री फार्म को बंद कराने की मांग की. यूसुफपुर पंचायत समिति सदस्य जुली कुमारी ने पीड़ापुर में एनएचआई द्वारा किए जा रहे बालू खनन पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बालू खनन से रिंग बांध प्रभावित हो सकता है, जिससे बाढ़ और बरसात के दिनों में केशोपुर, पीड़ापुर, खजौली, ताजपुर सहित आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा. पंचायत समिति सदस्य विक्रम कुमार ने तिरहुत तटबंध से सटे अवैध बालू खनन को बंद कराने की मांग उठाई.

बैठक में मनरेगा पीओ, सीडीपीओ सहित कई विभागीय पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की. सदस्यों ने बीडीओ से सभी विभागों के कार्यों की निगरानी करने तथा की गई कार्रवाई की प्रति पंचायत समिति सदस्यों को उपलब्ध कराने की मांग भी की. पंचायत समिति प्रमुख सुधा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ सुजीत कुमार, सीओ स्मृति साहनी, लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel