22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का फॉर्म भरने वाली महिलाओं के खाते में 26 को ट्रांसफर होगी राशि

पूरे बिहार के लाभुकों के खाते में 26 सितंबर को प्रधानमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर किया जायेगा

हाजीपुर. नगर परिषद महनार के सभागार में शनिवार को महिला संवाद का कार्यक्रम हुआ. इसका शुभारंभ डीएम, एसडीओ और विशेष कार्य पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीएम ने बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदी को विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारियां दी. डीएम ने मुख्यमंत्री रोजगार योजना के लाभ के लिए अधिक संख्या में फॉर्म भरने की अपील की. उन्होंने जीविका समूह के आने के पश्चात महिलाओं के जीवन में हुए परिवर्तनों पर प्रकाश डालते हुए उनकी आत्मनिर्भरता व लगन की सराहना की. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दो लाख रुपये दिये जा रहे हैं. इसमें से पहली किस्त, जाे कि 10 हजार रुपये की है, पूरे बिहार के लाभुकों के खाते में 26 सितंबर को प्रधानमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर किया जायेगा.

स्वच्छता अभियान चलाकर दें भारत निर्माण में योगदान

इन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत सभी उपस्थित जीविका दीदी को अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान आयोजित कर स्वच्छ भारत का निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया. साथ ही सभी से एक पेड़ मां के नाम लगाने हेतु भी अपील की गई. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सभी को आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड बनवाने व उक्त कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्वास्थ्य जांच व लाभ का प्रचार-प्रसार करने व लाभ लेने हेतु निर्देश दिया.

डीएम ने सभी से आगामी विधानसभा चुनाव के तहत संचालित स्वीप कार्यक्रम, गतिविधियों में भाग लेकर मतदान हेतु लोगों में जन जागरूकता फैलाने का निदेश दिया. साथ ही सभी से वोटर लिस्ट में छूटे हुए लोगों के नाम जोड़ने हेतु अपील करते हुए शीघ्र ही आवेदन करने की अपील की तथा नव विवाहित महिलाओं को भी वोटर लिस्ट में अपने नाम जोड़ने हेतु फार्म 8 भरने की अपील की. इसी क्रम में डीएम ने उक्त कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता ही सेवा के तहत सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर स्वच्छता अभियान में भागीदारी करते हुए एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत पौधारोपण भी किया तथा चुनाव, स्वच्छता अभियान आदि योजनाओं के विस्तृत प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रचार हेतु रवाना किया. इन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कर्तव्य निष्ठ होकर अपने कार्य दायित्व का निर्वहन करने की अपील की.

उपरोक्त कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्यपदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी महनार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत महनार, अंचल अधिकारी महनार व अन्य संबंधित पदाधिकारी व बडी संख्या में आम जनता हो जीविका दीदी उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel