13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अमेर पंचायत की राशि से नावानगर में सड़क निर्माण का आरोप

बिना मापी के सड़क का हो रहा निर्माण, घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप, विकास कार्य में गड़बड़ी को लेकर बीडीओ से शिकायत

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड में विकास कार्यों की योजना में लूट-खसोट प्रकाष्ठा पर है. जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मिलीभगत कर योजना के क्रियान्वयन में नियमों की अनदेखी करते जा रहे हैं. अमेर पंचायत में सड़क निर्माण कार्य नावानगर पंचायत की जमीन पर धड़ल्ले से कराया जा रहा है. इस मामले को लेकर वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य सुबोध कुमार ने बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में आराेप है कि अमेर पंचायत की राशि से नावानगर पंचायत में सड़क का निर्माण कराया गया है. आवेदन में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये गये हैं. कहा गया है कि सड़क पतली बनायी गयी है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.

निर्माण से पूर्व मनरेगा पदाधिकारी को दिया गया था आवेदन

गांव के अनिल कुमार शर्मा ने मनरेगा पदाधिकारी को सड़क निर्माण से पूर्व मापी कराये जाने का आवेदन दिया था. उस आवेदन में भी सरकारी जमीन से अलग हटकर निर्माण कराये जाने का आरोप लगाया गया था, जो नावानगर पंचायत के नक्शा में पड़ता है. वार्ड सदस्य ने कहा है कि सड़क निर्माण की लूट-खसोट में प्रखंडस्तरीय अधिकारियों की मिलीभगत है. इसलिए डीएम को भी आवेदन देकर जिलास्तरीय टीम से उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. इस संबंध में अनुमंडल लोक शिकायत को भी आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि दूसरी पंचायत की जमीन पर सड़क निर्माण का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच करायी जा रही है. अगर मामला सही पाया जायेगा तो राशि की रिकवरी की जायेगी तथा योजना स्वीकृत करने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर भी कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel