14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. वैशाली का रण : कांग्रेस के सिंबल पर इ संजीव ने किया नामांकन, राजद से अजय कुशवाहा ने भी की पर्चा भरने की घोषणा

महागठबंधन में खींचतानी के बीच कांग्रेस ने लालगंज से आदित्य कुमार को थमाया सिंबल

हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर अब महागठबंधन के बीच की दरारें खुल कर सामने आने लगी है. वैशाली विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से प्रत्याशियों के नामांकन ने लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. गुरुवार को वैशाली सीट से कांग्रेस के सिंबल पर इ संजीव सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया, वहीं गुरुवार की देर शाम में अजय कुशवाहा ने भी राजद के प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को नामांकन की घोषणा कर दी है.

आज नामांकन की अंतिम तिथि

मालूम हो कि जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण का मतदान छह नवंबर को होना है. इसके लिए नामांकन की तिथि 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर निर्धारित है. नामांकन को लेकर एक दिन का समय बच गया है. ऐसे में वैशाली विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी को लेकर महागठबंधन के बीच ही दरार सामने आ गयी है. गुरुवार को ई संजीव सिंह ने कांग्रेस के सिंबल पर वैशाली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके बाद गुरुवार की देर शाम में अजय कुशवाहा ने राजद के प्रत्याशी के रूप में नामांकन के अंतिम दिन आज शुक्रवार को नामांकन की घोषणा कर दी है. ऐसे में वैशाली में महागठबंधन के ही दो प्रत्याशियों के बीच की यह लड़ाई दिलचस्प हो गयी है.मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में वैशाली से ही इ संजीव ने कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और जदयू के प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल से चुनाव हार गये थे. वहीं लोजपा आर के प्रत्याशी के रूप में अजय कुशवाहा ने भी चुनाव लड़ा था और 30 हजार से भी ज्यादा मत प्राप्त किया था. पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान अजय कुशवाहा ने चिराग की पार्टी लोजपा आर से नाता तोड़ लिया था और खुलकर चिराग का विरोध किया था. इसके बाद 10 अक्टूबर को पूर्णिया के पूर्व जदयू सांसद संतोष कुशवाहा के साथ इन्होंने तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की थी.

ऐसे में महागठबंधन की दोनों प्रमुख पार्टियों के सिंबल पर प्रत्याशियों के नामांकन पर अजीबो गरीब स्थिति कार्यकर्ताओं की हो गयी है. ये देखने वाली बात है कि ये राजनीतिक खींचतान आखिर किसे लाभ पहुंचाता है और किसे हानि.

मुन्ना शुक्ला की बेटी के समर्थक हैरान

इसी बीच लालगंज में भी कांग्रेस ने वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू के भाई आदित्य कुमार उर्फ राजा को अपना प्रत्याशी बना दिया है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आदित्य कुमार को सिंबल दे दिया. इस स्थिति में राजद के प्रत्याशी के रूप में नामांकन की तैयारी कर चुकी पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और अन्नु शुक्ला की पुत्री शिवांगी शुक्ला के समर्थक हैरान हैं. कोई राजनीतिक निर्णय लेने के लिए अन्नु शुक्ला ने गुरुवार की देर रात अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रही थी. बैठक के दौरान ही शुक्रवार को निर्दलीय या किसी दल के प्रत्याशी के रुप में नामांकन की घोषणा होगी. खबर लिखे जाने तक यह बैठक चल ही रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel