हाजीपुर. बुधवार की अहले सुबह से हो रही लगातार बारिश के बाद शहर की स्थिति बदहाल हो गयी है. शहर की प्रमुख सड़कें झील में तब्दील हो गयी है. राजेंद्र चौक से गांधी चौक व अस्पताल रोड से थाना चौक के बीच घुटने भर पानी जमा हो गया था. राजेंद्र चौक से गांधी चौक व गांधी चौक से थाना चौक के बीच घुटने भर पानी जमा होने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बारिश के कारण प्रधान डाकघर, रजिस्ट्री ऑफिस, कचहरी परिसर समेत अन्य जगहों पर जलजमाव हो गया है. सुबह से लेकर शाम तक हो रही रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी. वहीं दूसरी ओर शहर में हुए जल जमाव ने नगर परिषद के दावे की पोल खोल दी है.नाल सफाई के नाम पर सिर्फ हुई खानापूर्ति
शहर में जल जमाव से परेशान लोगों ने कहा कि नगर परिषद नाला सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है, जिसके कारण शहर वासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. शहर के अस्पताल रोड, सिनेमा रोड, राजेंद्र चौक, यादव चौक समेत कई दुकानों में बारिश का पानी भर गया है. शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गयीं, वहीं शहर के मुख्य नाले का कीचड़ और पानी सड़कों पर बह रहा है. इस वजह से कीचड़ सने पानी एवं इससे बदबू से सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है. शहर के अधिकतर मार्गों पर भारी जल जमाव का नजारा है.सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से सामने जलजमाव
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के समीप जलजमाव से सदर अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीज व उनके परिजनों को इमरजेंसी वार्ड में आने के लिए गंदे पानी से होकर इलाज के लिए आना पड़ रहा है. जिसको लेकर मरीज के परिजन स्वास्थ्य विभाग को कोसते दिखे. सबसे बुरा हाल मड़ई रोड से रामप्रसाद चौक और गांधी चौक से थाना चौक के बीच का है. इस मार्ग पर घुटने भर लगे पानी से आवागमन बाधित हो गया है. वहीं, निचले इलाकों में तो हाल और भी बुरा है. एसडीओ रोड निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि शहर में चल रहे विकास कार्यों ने शहर की सूरत सुधारने की बजाय उसे और बदतर बना दिया है. एक तरफ जहां विभिन्न इलाकों में सड़कें धंस रही हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सीवरेज के नाम पर हाल ही में दुरूस्त किये गये सड़कों को भी फिर से खोद दिया गया है. बारिश के बाद खोदे गये गड्डे में बारिश का पानी भर जाने से वाहन चालकों की वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है. इन सड़कों पर गड्ढे बन जाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. सबसे ज्यादा परेशानी बाजार की सड़कों पर हो रही है. खुदाई के बाद छोड़े गए ईंट और पत्थर अब वाहनों के चलने से राहगीरों को चोट लगने का डर सताता रहता है..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

