14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मौसम रहा मेहरबान, दही-चूड़ा खाने के बाद लोगों ने सेंकी धूप

कई दिनों से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से परेशान क्षेत्रवासियों को सुबह-सुबह खिली धूप ने सुकून पहुंचाया

पटेढ़ी बेलसर. मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार की सुबह मौसम ने लोगों को बड़ी राहत दी. बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से परेशान क्षेत्रवासियों को सुबह-सुबह खिली धूप ने सुकून पहुंचाया. सूरज निकलते ही वातावरण में हल्की गर्माहट महसूस की गयी, जिससे ठिठुरन काफी हद तक कम हो गयी और लोगों ने राहत की सांस ली. सुबह से ही आसमान साफ रहा. धूप निकलने के कारण ठंड का असर कमजोर पड़ा और लोग पर्व की खुशियों में शामिल होते नजर आये. दही-चूड़ा खाने के बाद दिन भर लोग आंगन, छतों और सड़कों के किनारे धूप सेंकते दिखे. खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए धूप राहत भरी रही. मकर संक्रांति को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल बना रहा. धूप रहने के कारण स्नान, दान और पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई. तिलकुट, गुड़, चूड़ा सहित पर्व से जुड़ी सामग्रियों की जमकर खरीदारी हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति दो दिन तक मनाई जायेगी. इसी क्रम में 15 जनवरी को भी संक्रांति पर्व मनाया जाएगा, जिसे लेकर बाजारों में मंगलवार भी रौनक देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel