लालगंज नगर. लालगंज से राजद प्रत्याशी को बीते दिनों पुलिस कंट्रोल में फोन करके गोली मारने की धमकी देने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने रविवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपित को पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
इस संबंध में एसडीपीओ सदर 02 गोपाल मंडल ने रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि बीते 22 अक्टूबर को करताहा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार को अज्ञात नंबर से फोन आया कि यदि शिवानी शुक्ला चुनाव प्रचार करने घटारो आती हैं, तो उसे गोली मार दी जायेगी. घटना की जानकारी थानाध्यक्ष ने एसपी और एसडीपीओ एवं उनके परिजनों को दिया. जिसके बाद एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर लालगंज प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी गयी.घटरो दक्षिणी के रणधीर कुमार के नाम से जारी है सिम
एसडीपीओ ने बताया कि जिस सिम कार्ड नंबर से कॉल आया, उसकी तकनीकी स्तर से जांच पड़ताल की गयी, तो सिम कार्ड घटारो दक्षिणी पंचायत के धनुषी गांव निवासी राजेन्द्र कुंवर का बेटा रणधीर कुंवर के नाम से रजिस्टर्ड मिला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसके नाम का सिम उसका बड़ा भाई रंजीत कुंवर चलता है, जो अभी हैदराबाद में रहता है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस 22 अक्टूबर की रात हवाई जहाज से हैदराबाद पहुंचकर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर बिहार ले आयी.एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित हत्या एवं बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, पूछताछ में मुख्य आरोपित ने बताया कि उसका भाई रणधीर कुंवर मेरे हिस्से की जमीन और अन्य जायदाद अपने पास ले रखा है. जिसके कारण रणधीर कुंवर के नाम के सिम से पुलिस कंट्रोल में फोन करके शिवानी शुक्ला को धमकी दिया. जिससे पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दे.
मुन्ना शुक्ला से पहले लगाव की बात बताते हुए वायरल फोटो को सही बताया
मुख्य आरोपित से जब दो फोटो के वायरल होने के संबंध में पूछा गया तो उसने बताया कि लालगंज की राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के पिता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला से उसका पुराना लगाव रहा है वहीं उनके साथ के फोटो के बारे में इसने बताया कि वह फोटो सही है. विधायक संजय सिंह के साथ की फोटो वायरल होने के बारे में पूछने पर आरोपित ने बताया कि विधायक संजय सिंह के साथ मेरी कोई फोटो नहीं है, होगी भी तो बनावटी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

