22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. किस्त जमा नहीं करने पर सामान उठाकर ले जाने का आरोप

लालगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव का मामला, मदन साह ने एक निजी फाइनेंस कंपनी से डेढ़ लाख का बिजनेस लोन लिया था

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में एक निजी फाइनेंस के लोन का किश्त देने में चार दिन लेट होने पर घर में लूटपाट करने का आरोप लगाया गया है. परिजनों द्वारा घटना के बाद 02 सितंबर को ही लालगंज थाना को लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन 17 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इस संबंध में पीड़ित मदन साह ने बताया कि लालगंज के एक निजी फाइनेंस से डेढ़ लाख बिजनेस लोन लिया था. तीसरी किस्त की राशि चुकता करने में लेट होने के कारण फाइनेंस कर्मी ने गैस सिलेंडर, टेबुल फैन और कुछ अन्य सामान मोटरसाइकिल पर लाद कर ले गया. जिसके बाद थाना को लिखित आवेदन दिया, लेकिन सत्रह दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई या प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

इस संबंध में फाइनेंस कर्मी पिंटू शर्मा ने बताया कि मदन साह कई दिनों से किस्त की राशि नहीं भर पा रहा था. जिसके बाद मैंने 112 की टीम को बुलाकर पैसा नहीं देने की शिकायत भी की थी. पुलिस द्वारा डांट फटकार भी लगाया. उसके बाद भी पैसा नहीं मिलने पर कंपनी के सीजर टीम ने किस्ती की राशि के जितना सामान उठाकर बेचकर पैसा ले लिया.

वहीं इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है. आवेदक द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel